नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने इटली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता। जीतू ने 188.8 स्कोर बनाया और वह चीन के वेई पैंग 190.6 के बाद दूसरे स्थान पर रहे। इटली के जियुसेपे गियार्डोनो ने कांस्य पदक हासिल किया।
इससे पहले उन्होंने अजरबेजान के बाकू में विश्व कप में दस मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता था। भारत के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने जीतू को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बधाई जीतू राय। उन्हें अगले चार साल की अपनी योजना सावधानी से बनाने की जरूरत है।’’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal