Saturday , January 4 2025

चीनी सेना से तीन लाख जवान होंगे आउट

chinaबीजिंग। चीनी सेना में तीन लाख सैनिेकों की कटौती की जा रही है। चीन ने कटौती की वजह ग्रोथ रेट में कमी को बताया है।लेकिन इस कटौती को लेकर सोशल मीडिया में कई बातें हो रही हैं ।लेकिन चीनी सेना ने आर्म्ड फोर्सेस में बदलावों को लेकर देश में अफवाह फैलाने वाले ‘दुश्मन तत्वों’ को भी चेतावनी दी है।

जानकारी मुताबिक, सितंबर में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अचानक घोषणा की थी कि वह सेना में से 300,000 लोगों को कम करेंगे, मौजूदा समय में चीन की सेना दुनिया में सबसे बड़ी है, और उसमें 23 लाख फौजी हैं।चीनी सौनिकों की कटौती का मकसद सोवियत जमाने के पुराने मॉड्यूल से आगे बढ़ते हुए हाईटेक हथियारों पर ज्यादा ध्यान देना है।

जिसके तहत हार्इटेक हथियारों जैसे स्‍टील्‍थ फाइटर विमान और एंटी सैटेलाइट मिसाइल को ज्‍यादा जगह दी जाएगी। हालांकि इस कटौती की दूसरी वजह चीन की धीमी आर्थिक रफ्तार को बताया गया है, जिसकी वजह से वहां ग्रोथ रेट कम हो गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com