Thursday , January 9 2025

सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ ​में 21 माओवादी ढेर

maoविजयवाडा । आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा पर आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में दो शीर्ष माओवादी-गजरला रवि और चलपति समेत 21 माओवादी मारे गये।

मुठभेड में आंध्र प्रदेश के शीर्ष नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड के दो वरिष्ठ कमांडो भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से विशाखापत्तनम ले जाया गया, जहां उनमें से एक कमांडो अबुबकर की मौत हो गई सूत्रों ने बताया कि मुठभेड में मारे गए माओवादियों में शीर्ष माओवादी नेताओं-गजरला रवि उर्फ उदय और चलपति के भी मारे जाने का संदेह है।

उन पर 20-20 लाख रुपए का इनाम घोषित था। ओडिशा और आंध्रप्रदेश की पुलिस ओडिशा में मलकानगिरी के रामगुरहा में एक नियमित धरपकड अभियान पर थी। इसी दौरान यह मुठभेड हुई।

बताया जाता है कि मारे गए माओवादियों में शीर्ष माओवादी नेता रामकृष्ण का बेटा मुन्ना भी है।आज तडके करीब एक घंटे तक चली मुठभेड में 15 पुरुष माओवादियों के अलावा कुछ महिला माओवादियों के भी शामिल होने की बात कही गयी है।इस बारे में पूछे जाने पर एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा हो सकता है।” लेकिन वह इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहते थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com