अबुधाबी। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने जुझारुपन दिखाते हुए यहां अर्धशतक जमाया जिससे वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बडे लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन चाय के विश्राम तक दो विकेट पर 86 रन बनाये। ब्रेथवेट 55 रन बनाकर खेल रहे है। उनके साथ दूसरे छोर पर मर्लोन सैमुअल्स नौ रन बनाकर खडे हैं। वेस्टइंडीज के सामने 456 रन का लक्ष्य है और वह अब भी उससे 370 रन पीछे है।
पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 227 रन बनाकर समाप्त घोषित की। उस समय असद शाफिक 58 और यूनिस खान 29 रन पर खेल रहे थे। इससे पाकिस्तानी गेंदबाजों को अपनी टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढत बनाने के लिये पर्याप्त समय मिल गया। पाकिस्तान ने दुबई में पहला टेस्ट मैच 56 रन से जीता था।
ब्रेथवेट ने तेज गेंदबाज सोहेल खान की गेंद पर तीन रन लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां और इस श्रृंखला का पहला अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने लियोन जानसन नौ और डेरेन ब्रावो 13 के विकेट जल्दी गंवा दिये।जानसन ने लेग स्पिनर यासिर शाह पर स्वीप करने के प्रयास में गेंद अपने विकेटों में खेली। दुबई में 116 रन की पारी खेलने वाले ब्रावो ने तेज गेंदबाज राहत अली की गेंद पर प्वाइंट पर खडे मोहम्मद नवाज को कैच दिया।
इससे पहले पाकिस्तान ने एक विकेट पर 114 रन से आगे खेलते हुए पहले सत्र में 113 रन जोडकर पारी समाप्त घोषित की। शाफिक ने मैच का दूसरा अर्धशतक पूरा किया जबकि अजहर अली 79 रन बनाकर आउट हुए। पहले टेस्ट मैच में नाबाद 302 रन बनाने वाले अजहर ने मिगुएल कमिन्स की गेंद पर स्लिप में जैसन होल्डर को कैच थमाया।तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अक्तूबर से शारजाह में खेला जाएगा।