जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से ताजा गोलीबारी में मौतों पर दुःख व पीड़ा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लोगों के दुख को समाप्त करने के लिए सीमाओं पर तनावपूर्ण स्थिति में सुधार किए जाने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने क्वेटा, पाकिस्तान में एक पुलिस प्रशिक्षण अकादमी पर आतंकी हमले में पुलिस कैडेटों की हत्या की भी निंदा की।
मुख्यमंत्री ने आज श्रीनगर में एकीकृत मुख्यालय (यूएचक्ूय) की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सीमा पार से निरंतर गोलाबारी और राज्य व क्षेत्र में हिंसा बढ़ने से असहाय लोगों को पिछले कुछ महीनों में हो रहे अपार दुख को खत्म करने के लिए रास्ते खोजे जाने चाहिए।
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री, डॉ निर्मल सिंह तथा सेना, पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, केंद्रीय व राज्य खुफिया एजेंसियों के अलावा नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को कश्मीर घाटी में उभरते सुरक्षा परिदृष्य सहित, सीमाओं पर स्थिति और सीमा पार से गोलाबारी से उत्पन्न मुद्दों का समाधान करने के लिए उठाए गए कदमों सहित व्यापक मुद्दों की जानकारी दी गई।