नई दिल्ली। बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि इस हमले में हुए नुकसान के लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं। हम किसी भी तरह की हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश को ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करना चाहिए जो आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो, क्याेंकि कई बार आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला भी उसका शिकार हो जाता है। पार्रिकर ने क्वेटा हमले में मारे गए लोगों के लिए भी संवेदना व्यक्त की और कहा कि आतंकवाद कहीं भी और किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। सीजफायर उल्लंघन पर पार्रिकर ने कहा कि सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई बिल्कुल सही है।
इसके साथ ही मनोहर पर्रिकर ने एमएनएस द्वारा फिल्म निर्माताओं पर दान देने का दबाव बनाने के बारे में कहा कि सेना को दिया जाने वाले दान स्वेच्छा से हो, इसके लिए किसी पर जोर-जबरदस्ती की जरूरत नहीं हाेनी चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal