इराक । जिहादियों के कब्जे वाले मोसुल पर फिर से कब्जा प्राप्त करने के लिए दो सप्ताह से युद्ध कर रहे इराकी अर्धसैनिक बलों ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ नया मोर्चा खोलते हुए उसके कब्जे वाले तल अफार पर फिर से नियंत्रण के लिए आज एक अभियान शुरु किया।
इरान समर्थित शिया मिलिशिया के वर्चस्व वाले फार्सेज फ्रॉम द हशद अल-शाबी मोसुल अभियान के शुरु होने के बाद से हाशिए पर रहा है।
पश्चिम से मोसुल के लिए बढने पर तल अफार स्थित है और एकमात्र यही इलाका था, जहां उत्तर, पूर्व और दक्षिण से आगे बढने वाली सेना पहुंच नहीं पायी थी।
हशद के प्रवक्ता अहमद अल-अस्सादी ने एएफपी को बताया, ‘‘इस अभियान का लक्ष्य मोसुल और राका की आपूर्ति बाधित करना है। साथ ही इसका लक्ष्य मोसुल पर घेराबेंदी को मजबूत करना और तल अफार को स्वतंत्र कराना है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal