बांग्लादेश: फ़ेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया ज़िले के नासिरनगर में उपद्रवियों ने हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया।
पुलिस ने एक हिंदू युवक को भी गिरफ़्तार किया है। उस पर फ़ेसबुक पर मुस्लिमों के पवित्र धर्मस्थल मक्का की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने का आरोप है। युवक का कहना है कि उसका अकाउंट हैक कर लिया गया था। तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद कई हिंदू घर बार छोड़कर भाग गए। नासिरनगर के पुलिस अधीक्षक मीजानुर रहमान ने बताया कि कम से कम 20 घरों को आग लगी है और 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal