Saturday , January 4 2025

इराकी बल मोसुल के पूर्वी बाहरी इलाके में संभाले हुए हैं मोर्चा

ami-iraqगोगजली : इराक के विशेष सुरक्षा बल मोसुल के पूर्वी बाहरी इलाके में आज अपना मोर्चा संभाले हुए हैं। दरअसल, देश के दूसरे सबसे बडे शहर से इस्लामिक स्टेट को मिटाने के लिए अभियान में खराब मौसम के चलते रुकावट आ गई है।

ब्रिगेडियर जनरल हैदर फदहील ने बताया कि आगे बढने की कोई योजना नहीं थी क्योंकि काफी आर्द्रता और बादल हैं जिसके चलते विमान और ड्रोन विमानों को उडान भरने में दिक्कत पेश आ रही है। इस अभियान में मुख्य तौर पर साजो सामान अमेरिका नीत अभियान मुहैया कर रहा है।
मोसुल के पडोस में स्थित गोगजली से आज तोपों की आवाजें काफी हद तक शांत रहीं, हालांकि राइफलों की छिटपुट आवाजें सुनी गईर्। साथ ही सेना के कुछ तोपखानों ने आईएस के मोर्चों पर गोले दागे।
दो साल से भी अधिक समय में पहली बार इराकी सैनिकों के शहर में प्रवेश करने के बाद यह ठहराव आया। इराकी सैनिक शहर में युद्ध की तैयारी कर रहे हैं जिसके हफ्तों चलने की उम्मीद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com