बागपत। दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली जनता एक्सप्रेस में अहेड़ा हाल्ट पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिला शामली के मालैंडी गांव निवासी युवक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह दिल्ली से गांव के लिए चला था। उसकी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी।
इस कहासुनी में उसे गोली मार दी। हाल्ट पर ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। हत्यारे ट्रेन से कूद कर फरार हो गए। ट्रेन में ही शव को लेकर पुलिस कर्मी बड़ौत रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उसकी तलाशी लेने पर फोन नंबर के आधार पर उसके घर सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए थे।
शामली जिले के गांव मालैंडी निवासी अश्विनी शर्मा पुत्र जनेश्वरदत्त दिल्ली में हैलोजन कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। वह अक्सर दिल्ली में ही रहता था।
शनिवार व रविवार का अवकाश होने के कारण वह जनता एक्सप्रेस से अपने घर के लिए चला था। सवारियों ने बताया कि उसके पास कुछ युवक बैठे थे। उनके साथ उसकी कहासुनी हुई। इस कहासुनी में ही उनका झगड़ा हुआ।
बताया गया है कि जब ट्रेन अहेड़ा हाल्ट पर जनता एक्सप्रेस पहुंची तो युवकों ने अश्विनी की छाती में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। उसके शरीर पर कई गोलियों के निशान थे।
हाल्ट पर ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। जिस कोच में यह घटना हुई, उसकी सवारियां उतकर भाग र्गइं। भीड़ का फायदा उठाकर हत्यारे में सवारियों के बीच से होते हुए उतर कर फरार हो गए। ट्रेन वहीं रुकी रही। ट्रेन में दो पुलिस कर्मी मौजूद थे। सवारियों ने उन्हें सूचना दी।
पूछताछ के बाद पुलिस कर्मी शव को गाड़ी में ही लेकर बड़ौत पहुंचे। शव को स्टेशन के प्लेटफार्म पर रख कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। शव के कपड़ों से तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से उसका मोबाइल व पैन कार्ड समेत काफी कागज मिले।
पुलिस ने उनके आधार पर ही उसके परिजनों को मालैंडी में पता किया। वहां से वह बड़ौत के लिए पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर लिया था। मृतक के पिता की मालैंडी में टैंट की दुकान है।
उसके पिता ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह दिल्ली में ही कमरा लेकर नौकरी करता था। छुट्टी होने पर ही वह घर आता था। जीआरपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियो की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।