Saturday , January 4 2025

कांटे की टक्कर से घबराये ओबामा ने की जनता से अपील

ami-obamaफेटेविले। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह मुकाबला करीबी होने जा रहा है।

ओबामा ने नार्थ कैरोलिना (शार्लोट) में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इसे करीबी मुकाबला नहीं होना चाहिए था, लेकिन यह करीबी मुकाबला होने जा रहा है। नार्थ कैरोलिना में पिछले सप्ताह जनमत सर्वेक्षण में विरोधी डोनाल्ड ट्रंप हिलेरी से आगे निकल गए थे।

उन्होंने दिन की दूसरी रैली में लोगों को आगाह करते हुये कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि हर कोई इस बात को समझे कि अगर हम यह चुनाव नहीं जीतते हैं तो हमने जितनी भी प्रगति की है, हमने जिन चीजों के लिए संघर्ष किया है, हमारी जो भी महत्वाकांक्षाए हैं, वे सभी धूमिल हो जाएंगी। इसलिए हमें इस बात का ध्यान में रखकर मतदान करना है कि हमारा भविष्य इस चुनाव पर निर्भर है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com