गोमा । ‘डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो’ के शहर गोमा में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर यूएन पीसकीपिंग फोर्स के जवानों के चोटिल होने की खबर है।एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ईस्ट कांगो में हुए इस ब्लास्ट में पीसकीपिंग फोर्स के 32 भारतीय जवान चोटिल हुए हैं। ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत की भी खबर है।
रिपोर्ट के मुताबिक जब पीसकीपिंग फोर्स के जवान सुबह की ड्रिल पर थे तभी विस्फोट हुआ। संयुक्त राष्ट्र के पीसकीपिंग मिशन ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि विस्फोट किसने किया और इसके निशाने पर कौन था।
पास के एक इमामबाड़े के इमाम इस्माइल के मुताबिक विस्फोट में पीसकीपिंग फोर्स के 3 जवानों की मौत भी हुई। एक समाचार एजेंसी ने बताया कि हमने विस्फोट के बाद चीखें और रोने की आवाज सुनीं।
इसके बाद हम भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक कांगो में संयुक्त राष्ट्र पीसकीपिंग फोर्स के करीब 18,000 जवान तैनात हैं। कांगो में 1996 से 2003 के बीच चले सजातीय संघर्ष में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी वहां एक दर्जन से अधिक सशस्त्र विद्रोही गुट काम कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal