बलिया। अमेरिका में ट्रम्प की जीत पर उनके हाथों का एक्सप्रेशन देख लगा मानों ट्रम्प की जीत नहीं, बल्कि अमेरिका में मोदी की जीत हुई है। यह कहना है गृहमंत्री राजनाथ सिंह का।
बीजेपी की चौथे चरण की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कहा था, अगर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गया तो नरेंद्र मोदी की नीतियों पर काम करूंगा और वह आज चुनाव जीत गए। भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने से कोई नहीं रोक सकता।
पाक में छपती है फेक करेंसी
राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बैन करने के फैसले की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कल कैबिनेट की बैठक में कहा था कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रहे हैं। इस सर्जिकल स्ट्राइक से सबसे ज्यादा खुशी गरीब और किसान भाईयों को हुई होगी। जाली नोट और फेक करेंसी पाकिस्तान में छपता है और भारत में आता है, ताकि भारत की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो सके।
जाली नोटों से आतंक को मिल रही शक्ति, इसलिए किया बंद
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि जाली नोट और फेक करेंसी पाकिस्तान में छपता है और भारत में आता है, ताकि भारत की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो सके।
जाली नोटों से आतंकवादियों को और पाकिस्तान को शक्ति मिल रही है, इसीलिए पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को बंद किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को अचानक देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले ने पूरे देश को चौंका कर रख दिया। ब्लैकमनी पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।