वाराणसी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने सरकार द्वारा 500 व 1000 के करेंसी को बंद करने के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र का दोबारा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से टिकटों का सौदा करने वाली सपा-बसपा को करारा झटका लगेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नोटों के गद्दे पर सोने वाली व गरीबों की गरीबी बेचने वाली मायावती को अब परेशानी उठानी होगी। अब वह नोटों के बिस्तर पर सो नहीं पाएंगी।
यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के अंदर छिपा काला धन निकालने के लिए पीएम मोदी ने जो निर्णय किया है वह 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री ही कर सकता है। पाकिस्तान ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए नकली नोटों को यहां पर भेजने का काम किया था लेकिन पीएम मोदी की नयी योजना से पाकिस्तान के मंसूबे फेल हो गये हैं।
कांग्रेस की सरकार ने देश में 12 लाख करोड़ का घोटाला किया था और कांग्रेस अब सपा और बसपा को यूपी में जीताने के लिए उन्हें मदद कर ही है। यूपी में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतेगी। हमारे सम्मेलन में सभा में उम्मीद से अधिक भीड़ उमड़ रही है। यूपी में बीजेपी सरकार बनते ही प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal