लखनऊ। भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कानपुर देहात में हुये रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये पुखरायां के लिये रवाना होने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।
रविवार को सुबह तीन बजे के करीब कानपुर देहात के पुखरायां में हुये इंदौर पटना एक्सप्रेस की दुर्घटना पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि मैंने एनडीआरएफ के डीजी से बात कर उन्हें अपनी टीमों को पुखरायां भेजने के निर्देश दिए हैं।
राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए वह खुद भी पुखरायां जा रहे हैं। उन्होंने बड़ी दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की हैं। ये हादसा बहुत बड़ा है, पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal