Wednesday , January 8 2025

मारुति सुजुकी इंडिया ने सभी को पछाड़ा

ami-altoनई दिल्ली। घरेलू यात्री वाहन बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा कायम है। अक्टूबर महीने में देश में सबसे अधिक बिकने वाली 10 यात्री वाहनों में से 7 मॉडल्स मारुति के रहे। शीर्ष 10 सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों में मारुति की ऑल्टो पहले स्थान पर कायम रही। माह के दौरान कंपनी ने 18,854 ऑल्टो कारें बेचीं। 

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकडों के अनुसार, मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर 15,201 यूनिटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह मारुति की वैगन आर 15,075 यूनिटों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

पिछले साल 14,734 यूनिटों के साथ वैगन आर चौथे स्थान पर थी। कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट 14,611 यूनिटों के साथ चौथे स्थान पर रही। मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ह्यूंदै की ग्रैंड ई-10 बिक्री के लिहाज से 14,530 यूनिट्स के साथ 5वें स्थान पर रही।

वहीं ह्यूदै की प्रीमियम हैचबैक एलीट ई-20 11,532 यूनिट्स के साथ 6वें स्थान पर रही। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 10,718 यूनिट्स की बिक्री के साथ 7वें स्थान पर रही। वहीं कंपनी की एसयूवी विटारा ब्रेजा 10,056 यूनिट्स की बिक्री के साथ 8वें स्थान पर रही।

रेनॉ की प्रवेश स्तर की क्विड 9,801 यूनिट्स की बिक्री के साथ 9वें और मारुति की कॉम्पैक्ट सेलेरियो 9,581 यूनिट्स की बिक्री के साथ 10वें स्थान पर रही। होंडा की कारों की मध्यम आकार की सेडान सिटी, कॉम्पैक्ट सेडान अमेज तथा महिंद्रा की बलेरो तथा हुंदै की क्रेटा शीर्ष 10 में स्थान नहीं बना पाईं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com