मुंबई। लातुर जिले में स्थित उमरगा में घर में आग लगने से मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से लातुर में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उमरगा गांव में रामदास बिराजदार की किराना की दुकान है। इसी दुकान में ही विराजदार अपने परिवार के साथ रहते थे।
घटना के समय रामदास विराजदार के किराना दुकान में मरम्मत कार्य चल रहा था, इसलिए सभी सामान एक कमरे में रखा गया था। रविवार की रात रामदास की पत्नी शुभांगी अपने तीन माह के बेटे के साथ सो गई ।
कमरे में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को रामदास विराजदार जब पानी छिडक़ने के लिए उठे तो कमरे में से निकल रहे धुएं को देख सन्न रह गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal