Thursday , January 9 2025

आजकल बुआ ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन हो गयी है: अखिलेश

Akhilesh Yadav addressing the press conferenceलखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को रामपुर में आयोजित समारोह में बसपा सुप्रीमों मायावती बबुआ ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन -2 यानि बीबीसी-2 का कार्यक्रम मजबूरी में चलाना पड़ रहा है,पर टिप्पणी पर तीखा पलटवार किया।

मुख्यमंत्री ने बसपा सुप्रीमों के शासनकाल को पत्थर वाली सरकार की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि पत्थर वाली सरकार की मुखिया ने अपने समय में तो कोई विकास काम किया नहीं।

लेकिन जब देखों तब वे टीवी के सामने बैठककर समाचार देने का काम करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि बीबीसी चेनल है जो हर समय समाचार देने का काम करता है।

बुआ जी को भी हर समय समाचार देने की फुरसत रहती है। मुख्यमंत्री ने बसपा सुप्रीमों पर हमला करते हुए उनको बुआ जी के नाम से सम्बोधित तो किया किन्तु उनका नया नामकरण भी कर दिया।

उन्होंने कहा कि बुआ जी,आजकल बुआ ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्थर वाली सरकार में तमाम हाथी खडे किए गए थे उन्हें बैठने का अवसर आज भी नहीं मिला और जिन हाथियों को बैठाया गया था,उन्हें खड़ा होने का अवसर नहीं मिला। जो हाथी खडे़ थे वे आज भी खडे़ हैं और जो बैठे थे वे आज भी बैठे ही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com