नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी इंडस अगले साल के अंत तक 500 से अधिक आधुनिक मोबाइल टावर लगाने की योजना है। इस योजना में लगभग सौ करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
50 शहरों में टावर लगने हैं। कंपनी ने 100 आधुनिक टावर 20 शहरों में लगाये हैं जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता तथा मैसूर जैसे शहर शामिल हैं।
इंडस टावर्स के सीईओ बिमल दयाल के अनुसार, ‘‘हम अगली पीढी के 100 मोबाइल टावर लगाने के लिए पहले ही करीब 20 से 25 करोड़ रुपये निवेश कर चुके हैं। ये टावर स्मार्ट सिटी को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तेजिन्द्र कालरा के अनुसार, ‘‘50 शहरों में 500 टावर लगाएंगे। ये टावर डीजल मुक्त पावर बैक-अप सुविधाओं से युक्त होंगे।” इंडस टावर वोडाफोन, एयरटेल तथा आइडिया का संयुक्त उद्यम है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal