Saturday , January 11 2025

कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी की हत्या, गलारेत की खुदकुशी की कोशिश

kuहजारीबाग। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बिरहोर टंडा में गुरूवार रात उमेश भुईयां उर्फ चुहिया (35) ने अपनी पत्नी उर्मिला देवी (25) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।

पत्नी को जान से मारने के बाद पति ने घर में रखे चिलोही से गला रेत कर खुदकुशी की कोशिश की।

घटना की खबर पाकर कटकमसांडी पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची गई । शव को अपने कब्जे मे ले लिया। मौके पर ही  जख्मी को सदर अस्पताल, हजारीबाग में भर्ती कराया गया।

 चिकित्सकों ने जख्मी को रिम्स रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर कटकमसांडी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उर्मिला देवी के शव को परिजनों को सौंप दिया है।

गौरतलब है कि रात दो बजे पति चुहिया उर्फ उमेश भुईयां अपने घर बिरहोरटंडा पहुंचा और घर में घुसते ही अपनी पत्नी से उलझ गया और गुस्से में आकर घर में रखे कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे पत्नी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

इसके बाद घर में रखे चिलोही से पति उमेश अपना गला रेत डाला। आसपास के लोगों ने बताया कि चुहिया उर्फ उमेश भुईयां मानसिक रूप से विक्षिप्त और नशेड़ी था। घटना की रात भी वह नशे में धुत्त था। उसकी पत्नी अपने पति से हमेशा भयभीत रहती थी और खुद व अपने तीनों छोटे-छोटे बच्चों को अपने पति से दूर रखती थी।

घटना की रात पत्नी जब सो रही थी, उसी समय किसी व्यक्ति ने दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही सामने पति को देखकर वह पुन: दरवाजा बंद करने लगी। पर तबतक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और अपने गरदन को धारदार चिलोही से रेत रहा था। लोगों ने हत्यारे पति के हाथ से चिलोही छीनकर उसकी जान बचायी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com