कानपुर। नौबस्ता इलाके में पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद तहकीकात कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आवास विकास हंसपुरम सेक्टर बी निवासी देवप्रकाश तिवारी बिजली कारीगर था। उनके परिवार में पत्नी सीमा, बेटी नंदनी, बेटा सिद्धार्थ है। परिजनों की माने तो शुक्रवार को देवप्रकाश शराब के नशे में घुत होकर घर आया तो सीमा से किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा।
विवाद के बाद पत्नी सीमा पड़ोसी के घर चली गई। तभी कारीगर ने बच्चों को बाहर कर कमरे का दरवाजा बन्द करके दुपट्टे से फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद जब पत्नी कमरे पहुंची तो दरवाजा बन्द होने पर शक जताते हुए खिड़की से भीतर झाँका तो उसके होश उड़ गये।
पति का शव फांसी पर लटका देखकर वह रोने पीटने लगी। शोर शराबा सुनकर आये पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal