इस्लामाबाद। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा पाकिस्तान के साथ अमेरिका के जटिल रिश्तों की वजह से कभी वहां नहीं जा सके।
पाकिस्तान के अखबार के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अर्नेस्ट ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही। अर्नेस्ट ने कहा, एक बार ओबामा ने पाकिस्तान जाने की इच्छी जताई थी लेकिन तब कई कारणों से यह संभव नहीं हो सका।
इनमें एक बड़ा कारण पाकिस्तान से रिश्तों की जटिलता था। अमेरिकी राष्ट्रपति की पाक यात्रा का मसला तब चर्चा में आया जब नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से फोन पर हुई बातचीत के दौरान पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी।
अर्नेस्ट ने कहा, औपचारिक तौर पर पद संभालने के बाद जब ट्रंप विदेश दौरा आरंभ करेंगे तो उनमें से निश्चित तौर पर पाकिस्तान भी होगा।