इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का यात्री विमान 47 यात्रियों सहित क्रैश हो गया है। यह विमान चितराल से 3:30 बजे रवाना हुआ था।
इसे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 4:40 बजे पहुंचना था।4:30 बजे विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया।
हवेलियां इलाके के पास यह विमान क्रैश हो गया। हवेलियां एक पहाड़ी क्षेत्र है। एबटाबाद स्थित इस इलाके में एक ऑर्डिनेंस फैक्टरी भी है।
हवेलियां की पहाडि़यों के पास से धुआं उठता देखा गया। राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पहुंच रहा है। एटीआर-42 एयरक्रॉफ्ट को फ्लाइट पीके- 661 के तौर पर ऑपरेट किया जा रहा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal