नई दिल्ली। टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2016 के फाइनल विजेता की घोषणा कर दी गई है।अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टाइम पर्सन ऑफ द ईयर बने हैं।ऑनलाइन रीडर्स पोल में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे थे। “पर्सन ऑफ द ईयर” का आखिरी फैसला मैगजीन का संपादक मंडल करता है।
1927 के बाद से टाइम पत्रिका उस व्यक्तित्व को ‘पर्सन ऑफ दि ईयर’ चुनती आयी है जिसने साल भर में ‘बेहतरी या बदतरी के लिए’ ‘खबरों को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं उन्हें किया।’
साल 2010 में फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जकरबर्ग, 2011 में दुनियाभर में हुए प्रदर्शनों में शामिल हुए लोगों को, 2012 में बराक ओबामा, 2013 पोप फ्रांसिस, 2014 में इबोला बीमारी से लड़ने वाले लोग और 2015 में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को टाइम “पर्सन ऑफ द ईयर” चुना गया था।
पर्सन ऑफ द ईयर 2016 के लिए चल रहा रीडर्स पोल रविवार (4 दिसंबर) को बंद हुआ था। रीडर्स पोल में भारतीय पीएम मोदी को सर्वाधिक 18 प्रतिशत लोगों ने पर्सन ऑफ इ ईयर चुना था।
वहीं बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को 7फीसदी वोट मिले। हिलेरी क्लिंटन को 4 फीसदी, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 2 फीसदी वोट मिले थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal