वाशिंगटन। सीरिया और इराक में अमेरिकी अभियान की शुरुआत से अब तक आईएस के कम से कम 50 हजार जेहादी मारे जा चुके हैं। वहीं इन अभियानों में 173 नागिरकों की मौत हुई है।
अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि गठबंधन बलों का अभियान अगस्त 2014 में शुरू हुआ था। तब से आईएस के खिलाफ 16 हजार हवाई हमले किए जा चुके हैं। इनमें से दो तिहाई हमले इराक में हुए हैं। गठबंधन ने आईएस से लड़ने वाले स्थानीय बलों को प्रशिक्षण और हथियार भी मुहैया कराया है।
अधिकारी ने गुरुवार को बताया, मैं गिनती नहीं कर रहा, लेकिन 50 हजार से ज्यादा संख्या में आतंकी मारे गए हैं। इस तरह की संख्या बहुत मायने रखती है। इसका प्रभाव दुश्मन पर पड़ता है। अधिकारी ने अपना नाम जाहिर किए बगैर कहा, नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए हवाई हमले करना पुराना तरीका है।
आलोचकों का कहना है कि असली आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हैं। गठबंधन पहले ही कह चुका है कि वह आईएस को सीरिया और इराक में अंतिम रूप से हराने के लिए जारी अभियान के प्रभावी होने का पैमाना हताहतों की संख्या से नहीं मापता।