देहरादून। राष्ट्रपति के देहरादून दौरे के दौरान प्रदेश के राज्यपाल केके पाल और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंच कर राष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव शैलेश बगोली, महानिदेशक पुलिसम अनिल रतूड़ी, गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा, आई.जी. संजय गुंज्याल आदि प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्यपाल केके पाल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ ही हैलीकाप्टर से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी गए।