सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर में बीच बाजार में एक कार धू-धू कर जलने लगी। बाजार में हादसे से हर तरफ अफरातफरी मच गई। आग का कारण फिलहाल बहुत स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ लोग इसे शार्ट सर्किट से आग लगना बता रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस कार में आग उस समय लगी जब यह जिले की उस्का बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास से होकर गुजर रही थी। पास में ही हुई स्पार्किंग के चलते इसमें आग ने पकड़ लिया। गाड़ी रोककर सभी यात्रियों को निकाला गया। जबरदस्त अफरा-तफरी के बीच कार में सवार सभी दो लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। फिलहाल बड़ा हादसा होने से बच गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal