नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में दिए एक बयान में बताया कि इस वर्ष दो दिसंबर तक जम्मू कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ो में कुल 146 आतंकियों को मार गिराया गया है।
इस साल सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ कुल 97 मुठभेड़ हुई हैं। जिसमें 146 आतंकी ढेर किये गए। साथ ही 76 से ज्यादा आतंकियों और आतंक को बढ़ावा देने वाले संदिग्धों को पकड़ा गया है।
2 दिसंबर 2016 तक अलग अलग सुरक्षा बलों के 60 जवान शहीद हो चुके हैं। 104 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं।
भारत सरकार ने राज्य सरकार के साथ मिलकर सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए बहुआयामी रणनीति बनाई हुई है। जिसमें घुसपैठ को रोकने के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस लगाने के कदम उठाये जा रहे हैं। वहीं आतंकी घुसपैठ को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल को मधुकर गुप्ता कमेटी की सिफ़ारिशों को जल्द से जल्द अपनाने के लिए निर्देश दिए हैं।
BSF जंगली इलाकों में आतंकी घुसपैठ को रोकने और उस घुसपैठ की पहले से जानकारी हासिल करने के लिए फोलिएज पैनिट्रेटिंग रडार खरीद रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal