लखनऊ। CM अखिलेश यादव ने आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इससे दर्शकों को कुछ सस्ते में फिल्म देखने का मौका मिल सकता है।
इस फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने और इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। दंगल की रिलीज को अब मुश्किल से एक हफ्ता बचा है।
यह एक परिवार के साथ देखी जाने वाली और इंटरटेनमेंट के तड़के से भरपूर वाली फिल्म होगी। इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से हरी झंडी मिल गई है। इस फिल्म की अवधि 2 घंटे 41 मिनट की है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहता ने ट्विट कर बताया- दो घंटे और 41 मिनट … यही है दंगल की अवधि। बिना किसी सिंगल कट के सेंसर ने दंगल को किया पास। यह फिल्म भारत में 23 दिसंबर को रिलीज होगी।
आमिर खान ने इस फिल्म में पहलवान की भूमिका निभाई है। फिल्म की यह कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की वास्तविक कहानी है जिन्होंने कोई बेटा नहीं होने पर अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए तैयार किया और उनकी बेटियों ने ओलंपिक में कई गोल्ड मेडल जीते।
फातिमा सना शेख दंगल फिल्म में एक रेस्लर चैंपियन का किरदार निभा रही हैं। इसमें वो गीता फोगट का रोल निभाएंगी। दंगल में काम करने के बाद मैं रेस्लिंग फैन बन गई हूं। आमिर खान की आने वाली दंगल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal