लखनऊ।उत्तर प्रदेश Election में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी में सुगबुगाहट सुनाई दे रही थी।
समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बीते दिनों साफ कर दिया कि प्रदेश चुनाव के लिए किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी जीत भी दर्ज करेगी। दोबारा बहुमत के साथ UP में सत्ता में आएगी। लेकिन अखिलेश यादव की ओर से कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन की बात सामने आ रही थी।
अखिलेश बीते दिनों साफ साफ कहा कि वैसे तो पार्टी अकेले ही जीत के लिए तैयार है, यदि कांग्रेस साथ आती है तो पार्टी 300 से अधिक सीटें लेकर आएगी।
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि गठबंधन का कोई भी आखिरी फैसला उनके पिता ही लेंगे। कांग्रेस ने कहा था कि अगर वो सपा के साथ गठजोड़ करती है तो वो 130 सीटें लेगी, जबकि सपा 60 सीटों से ऊपर नहीं जाना चाहती है। गौरतलब है कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि वे बुंदेलखंड से चुनाव लड़ेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal