सिडनी। सोलोमन द्वीपसमूह में आज 6.0 तीव्रता का भूकंप आया है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि यह प्रशांत सागरीय देश में पिछले दो सप्ताह से भी कम समय में आने वाला तीसरा जबर्दस्त भूकंप है।
यूएसजीएस ने बताया कि यह भूकंप शाम 4:46 बजे आया। इसका केंद्र किरकिरा के पश्चिम- उत्तरपश्चिम से 83 किमी दूर करीब 39 किमी अंदर स्थिति था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 दिसंबर को किरकिरा में 6।9 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि इससे एक दिन पहले यहां 7।7 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया था। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी थी। हालांकि इस भूकंप से किसी प्रकार का बडा नुकसान नहीं हुआ था।