नई दिल्ली। सरकार कालेधन पर लगाम लगाने के लिए एक और बड़ा फैसला कर सकती है। घर में कैश रखने और कैश लेनदेन की सीमा तय की जा सकती है।
लेनदेन में कैश के कम इस्तेमाल को लेकर वित्त मंत्रालय कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। जिसमें सरकार घर में कैश रखने की सीमा भी तय कर सकती है।
इस संभावित फैसले के पीछे नोटबंदी के बाद कालेधन पर छापेमारी में बरामद हो रही अधिकतम नकदी है। इसके लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति एक निश्चित सीमा से ज्यादा धनराशि कैश में नहीं रख पाएगा। बताया जाता है कि वित्त मंत्रालय इस संबंध में कई विकल्पों पर विचार कर रहा है।
मोदी सरकार ने काले धन पर जो SIT बनाई थी उसने सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को दाखिल अपनी 5वीं रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि घर में कैश रखने की सीमा 15 लाख तय की जाए। 3 लाख से ज्यादा के कैश की लेनदेन पर रोक लगाई जाए। इसी सिफारिश पर सरकार विचार कर रही है
अगर सरकार इस सिफारिश को मंजूर करती है तो आने वाले दिनों में जो लोग अधिकतर लेनदेन नगदी के रूप में करते हैं, उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal