वाशिंगटन। फ्रांस की अदालत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्द को देश के वित्त मंत्री पद पर रहते हुए एक कारोबारी को भुगतान करने में लापरवाही बरतने का आरोप था जिसके लिए उन्हें अदालत ने दोषी ठहरा दिया हैं। IMF के प्रवक्ता ने कहा कि फैसले पर चर्चा के लिए निदेशक मंडल की जल्दी ही बैठक होगी।
दरअसल 2007 में लेगार्ड ने वित्त मंत्री क्रिस्टीन ने बैंक और अंतरराष्ट्रीय कारोबारी बर्नार्ड तैपी के साथ विवाद को सुलझाने की इजाजत दी थी। इस मामले में वह बर्नार्ड द्वारा ऐडिडास स्पोर्ट्स को क्रेडिट लियोनेस बैंक को बिक्री में भारी राशि का भुगतान नहीं रोक पाई थीं।
लेगार्ड ने अदालत में दलील दी कि उन्होंने अच्छी नीयत से तैपी को 42.2 करोड़ डालर के भुगतान की इजाजत दी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है।
क्रिस्टीन लेगार्द आईएमएफ की पहली महिला प्रमुख बनी थी। लेगार्ड साल 2007 से 2011 के बीच फ्रांस की वित्त मंत्री थी।