मुरादाबाद। भाजपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नोटबन्दी की वजह से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती का दिमागी सन्तुलन बिगड़ गया है।
मौर्य बसपा से भाजपा में आये हैं और उनकी गिनती एक वक्त में मायावती के सबसे करीबी और पार्टी के कद्दावर नेताओं में होती थी।
वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव भी थे, लेकिन अब ये रिश्ते इतने खराब हो चुके हैं कि भाजपाई बने मौर्य मायावती पर अक्सर हमला बोलते रहते हैं।
मौर्य बिजनौर के धामपुर में होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जाते समय कुछ देर के लिए मुरादाबाद में रुके थे। उन्होंने कहा कि बसपा केवल सीटें नीलाम करने का काम करती है और पार्टी में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जाती है।
उन्होंने भाजपा की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां परिवारवाद नाम जैसी कोई बात नहीं है। मौर्य ने विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा के तीन सौ से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का भी दावा किया।
बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे युवक से 24 हजार लूटे मुजफ्फरपुर/साहेबगंज, 20 दिसम्बर (हि.स.)। बीओबी अहियापुर शाखा से 24 हजार रूपये की निकासी कर घर साहेबगंज के कुर्सेदा गांव वापस लौट रहे रामदेव राम से बाइक सवार दो लुटेरों ने कुर्सेदा चौर में लूट लिया और फरार हो गये।
बैद्वनाथपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित ने लिखित शिकायत नहीं की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal