नैनीताल। सीडी स्टिंग मामले में सीबीआइ ने सीएम हरीश रावत को शुक्रवार को समन भेजा है। सीबीआइ ने उन्हें 26 दिसंबर को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में उपस्थित होने को कहा है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत की विधायकों की खरीद फरोख्त से सम्बंधित स्टिंग मामले में मुश्किल बढ़ सकती है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने 26 दिसंबर को इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह पूछताछ 26 दिसंबर को सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में होगी।
इधर, हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अगली तिथि सात जनवरी नियत कर दी। न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकलपीठ में मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने सुनवाई जल्द करने का आग्रह किया। जिसका केंद्र, सीबीआई के अधिवक्ता ने विरोध किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal