Monday , January 6 2025

Hockey ‘World Cup 2018’ में होंगी 16 टीमें

hockey-2लुसाने। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के कार्यकारी बोर्ड ने आने वाले Hockey World Cup से संबंधित नियमों में कुछ बदलवों को मंजूरी दी है। बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में 15 मिनट के 4 क्वार्टर के नियम को सभी स्तरों पर लागू करने का फैसला भी लिया है।

दुबई में 2 नवम्बर को हुई FIH की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिन्हें FIH के कार्यकारी बोर्ड ने मंजूरी दे दी। 2018 में होने वाले विश्व कप में अब 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले विश्व कप में 12 टीमें हिस्सा लेती थीं।

इस विश्व कप में 4 पूल होंगे जिसमें चार-चार टीमें होंगी। हर पूल की शीर्ष टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। 2022 विश्व कप में भी महिलाओं और पुरषों की 16-16 टीमें हिस्सा लेंगी।

इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब सभी मैच 15-15 मिनट के 4 क्वार्टर वाले प्रारूप में खेले जाएंगे। यह नियम एक जनवरी से 2017 से लागू होगा। इस पर निर्णय नवंबर में लिया जा चुका था लेकिन उस समय जूनियर हॉकी विश्व शुरू होने वाले थे, इसलिए इसे लागू नहीं किया गया था। इसी कारण जूनियर टूर्नामेंट 35-35 मिनट के 2 हाफ वाले पुराने प्रारूप में खेले गए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com