विएना। ईरान समेत छह विश्व शक्तियों ने एक असाधारण कदम उठाते हुए अपने परमाणु समझौते के गोपनीय दस्तावेज जारी किए हैं।इन दस्तावेजों को परमाणु समझौते की निगरानी करने वाली अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है।
वेबसाइट पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनि के पत्र को भी पोस्ट किया गया है। इसी पत्र के आधार पर दस्तावेज जारी किया गया है।
परमाणु दस्तावेज जारी करने की एक वजह यह है कि आगामी अमेरिकी प्रशासन ने नोटिस देकर समझौते से बाहर होने की इच्छा जताई है।