Thursday , January 9 2025

बदले की राजनीति कर रही है मोदी सरकार: ममता

mamtaकोलकाता। रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों को सीबीआई की ओर से जारी समन पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ‘‘बदले की राजनीति” कर रही है।

हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी को इस तरह नहीं रोका जा सकता। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘यह बदले की राजनीति है। तृणमूल कांग्रेस को इस तरह नहीं रोका जा सकता।

” लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और पार्टी सांसद तापस पाल से कहा गया है कि वे 30 दिसंबर को यहां सीबीआई कार्यालय में पेश हों।

ममता ने कल दिल्ली में कहा था कि मोदी के शासनकाल में देश ‘‘सुपर आपातकाल” से गुजर रहा है, जबकि इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि ‘‘गब्बर आ रहा है, गब्बर आ रहा है” कह कर समाज के सभी तबकों को डराया जा रहा है और देश ऐसी धमकियों से नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री पर लोगों का अधिकार छीनने का आरोप भी लगाया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com