इस्तांबुल। तुर्की में एक नाइटक्लब में नव वर्ष का जश्न मना रहे लोगों पर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिससे 39 लोगों की मौत हो गई तथा कई गम्भीर लोग घायल हो गए।
तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि रियान क्लब में गोलीबारी करने से पहले हमलावर ने प्रवेश द्वार पर खडे एक पुलिस कर्मी और एक असैन्य नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रियान क्लब में अक्सर बडी पार्टियों और समारोह का आयोजन किया जाता है।
गृह मंत्री सूलेमान सोयलू ने बताया कि हमलावर वहां से फरार हो गया और अब उसके लिए एक बडा तलाशी अभियान शुरु किया गया है जिससे उम्मीद है कि वह ‘‘ जल्द पकडा जाएगा ”।
सोयलू ने टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कहा कि 21 पीडितों की पहचान की गई है और उनमें से 16 विदेशी और पांच तुर्की के हैं। अन्य 69 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शहर के गवर्नर वासिप साहिन ने कहा ‘‘उसने बेकसूर लोगों पर बेहद निर्ममता से गोलीबारी की जो यहां नववर्ष का जश्न मनाने आए थे।” एक चैनल के अनुसार कुछ लोग बचने के लिए पानी में भी कूद गए।दोगन समाचार एजेंसी ने बताया कि वहां सांता क्लॉज के भेष में दो हमलावर थे हालांकि इसकी पुष्टि की जानी बाकी है।
साहिन ने कहा कि ओर्ताकोए जिले में स्थानीय समयानुसार तडके एक बज कर करीब 45 मिनट पर रियाना नाइटक्लब में हमला किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ जो आज हुआ वह एक आतंकी हमला है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal