लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा की 403 सीटों में से 100 और प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 22 मुस्लिम, 27 दलित और 13 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। बाकी पिछड़े वर्ग के हैं। बसपा सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
BSP की दूसरी सूची में लखनऊ, बरेली, इटावा, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, उन्नाव, शाहजहांपुर समेत 17 जिलों के उम्मीदवार शामिल हैं। पूर्व मंत्री नकुल दुबे को लखनऊ के बख्शी का तालाब सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि राजीव श्रीवास्तव को लखनऊ मध्य और अजय श्रीवास्तव को लखनऊ उत्तर से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
मायावती ने पहले ही कह दिया है कि बसपा 87 दलितों, 97 मुसलमानों, 106 पिछड़ों और 113 अगड़ी जातियों को टिकट देगी। उच्च जातियों में 66 ब्राह्मण, 36 क्षत्रिय और 11 कायस्थ, वैश्य तथा पंजाबी को टिकट दिया जायेगा।
मायावती इस बार यूपी चुनाव दलित-मुस्लिम फार्मूले के आधार पर लड़ रहीं हैं। इस चुनाव में उन्होंने मुस्लिमों को काफी मात्रा में टिकट दिया है। दोनों लिस्टो का आंकलन में अकेले 58 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।