Monday , April 21 2025

गटर में बहा 14 वर्षीय लड़का, पुणे में फैली सनसनी

%e0%a4%87%e0%a4%87%e0%a4%87मुंबई। पुणे जिले में स्थित आंबिलओढ़ा इलाके में 14 वर्ष का बच्चा गणेश किशोर चंदाने अचानक गटर में बह गया, जिससे यहां खलबली मच गई है। अग्निशमन दल के जवान गटर में लापता बच्चे की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आंबिलाओढ़ा के पास दांडेकर पुल के पास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक बच्चों की गेंद गटर में गिर गई ।

इसलिए गणेश किशोर चंदाने क्रिकेट का बाल ढ़ूढऩे के लिए गटर में उतर गया था। लेकिन वह गटर में हो रहे गंदे पानी के बहाव में बह गया।

उधर मैदान में उसके साथ खेल रहे बच्चों ने इस घटना को देखते ही चिल्लाना शुरु कर दिया, जिससे तत्काल अग्रिशमन दल के जवानों ने बच्चे को ढ़ूढऩा शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक बच्चे का पता नहीं चल सका है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com