लखनऊ। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ में हाईकोर्ट की असस्टिेंट रिव्यू ऑफिसर परीक्षा में शामिल होने वाले सॉल्वरों के गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 12 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
STF के अनुसार सभी सॉल्वरों हरियाणा के रहने वाले हैं। कई परीक्षाओं के लिए इससे पहले भी लखनऊ आ चुके हैं। ये सभी पेशेवर सॉल्वर हैं।
STF के एडिशनल एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि ARO की परीक्षा के लिए ये हिसार से लखनऊ मिनी बस से आए थे। इस मामले में पूरा फर्जीवाड़ा रचने वाले मुख्य आरोपी CRPF के कांस्टेबल को भी पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में मिनी बस के ड्राइवर और कंडेक्टर को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने इससे पूर्व कहां और किन परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा किया है। यह भी जानकारी मिली है कि इनके लखनऊ में रुकने के स्थान भी पहले से तय रहते थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal