कानपुर। यूपी के कानपुर में युवती को भगाने के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिए गए युवक का शव ट्रैक पर मिला। सूचना मिलने पर परिजनों ने चौकी इंचार्ज पर हत्या कर शव को ट्रैक पर फैंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया।
पुलिस के अनुसार युवती को भगा ले जाने के आरोप में मालातीपुर गांव निवासी लल्ला सिंह को कनचौसी चौकी लाया गया था। जहाँ से वह भाग निकला और उसका शव कानपुर-दिल्ली रेल ट्रैक के किनारे मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि पुलिस हिरासत से भागते समय ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गई।
SP प्रभाकर चौधरी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज राजीव कुमार समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal