गांधीनगर। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आज पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। एक कंपनी ने यहां ‘मोदी कुर्ता’ और ‘मोदी जैकेट’ बेचने का स्टॉल लगाया है और यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन को ‘पूर्व का दावोस’ कहा जाता है और हर दो साल पर इसका आयोजन होता है। इस दौरान देश-विदेश से तमाम निवेशक जुटते हैं।
इस बार भी सम्मेलन में कई कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है, लेकिन सबकी नजर जेड ब्ल्यू पर है जो ‘मोदी कुर्ता’ और ‘मोदी जैकेट’ बेच रही है। स्टॉल प्रतिनिधि ने कहा कि इस कदम के पीछे बहुत अधिक बिक्री हासिल करने का विचार नहीं है बल्कि अपनी पेशकश के बारे में लोगों को जानकारी देना है।
उन्होंने कहा कि भारतीयों के साथ-साथ विदेशी प्रतिनिधियों के लिए दुकान आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वास्तव में स्टॉल लगाने के कुछ ही घंटों में कई मोदी जैकेटें विदेशी प्रतिनिधियों ने खरीद लीं।
‘मोदी कुर्ता’ और ‘मोदी जैकेट’ पंजीकृत ब्रैंड हैं और देश भर में जेड ब्ल्यू दुकानों पर यह उपलब्ध हैं। मोदी कुर्ता की कीमत जहां 1,595 रुपये है वहीं जैकेट का दाम 5,900 रुपये है।
ब्रैंड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है। यहां एक अन्य आकर्षण का केंद्र सेल्फी स्टैंड भी हैं जहां ग्राहक मोदी की कटआउट तस्वीर के साथ सेल्फी ले सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal