मुंबई। एक विशेष मकोका अदालत ने आज यहां 2011 के मुंबई तिहरे विस्फोट मामले के संबंध में इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल और छह अन्य के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया।
एटीएस के एक अधिकारी ने कहा, अदालत ने यासीन भटकल के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया जो फिलहाल हैदराबाद की चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में बंद है।
अधिकारी ने कहा कि अदालत ने इसी जेल में बंद तीन अन्य आरेापियों के खिलाफ भी वारंट जारी किये।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके अलावा नई दिल्ली के तिहाड जेल में बंद एक आरोपी और बेंगलुरु की परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद दो अन्य के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया गया।विशेष मकोका न्यायाधीश वी वी पाटिल ने निर्देश दिया कि सातों आरोपियों को 27 जनवरी को उनके खिलाफ पेश किया जाए।