Thursday , January 9 2025

रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात में करेगा 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश

ami-mukeshगांधीनगर। 8वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात में 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश मार्च तक पूरा करेगी।

अंबानी ने कहा कि रिलायंस राज्य में जताई गई प्रतिबद्धता से भी 10,000 करोड़ रुपये अधिक का निवेश करेगी।

आठवें वाइब्रेंट सम्मेलन में अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘परिवर्तनकारी महान नेता’ है, जिन्होंने एक ऐतिहासिक तथा दूरदर्शी पहल की कड़ियों से देश को बदल रहे हैं। उन्होंने कहा, दुनिया में किसी भी नेता ने इतने कम समय में लोगों की सोच या व्यवहार को नहीं बदला है। 

संबोधन में उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, कुशल भारत तथा स्टार्ट अप इंडिया जैसी पहलों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि गुजरात में हमारा कुल निवेश 2,40,000 करोड़ रुपये से अधिक है। डॉलर में यह 45 अरब डॉलर से अधिक बनता है। यह किसी भारतीय कंपनी द्वारा एक राज्य में किया गया सबसे अधिक निवेश है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com