Sunday , November 24 2024

दिल्ली एयरपोर्ट और मेट्रो में हाई अलर्ट : सेना की वर्दी में घूम रहे सात आतंकी

पंजाब में गुरुदासपुर बॉर्डर के पास सात आतंकियों के देखे जाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट और सभी मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है. अमृतसर से मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, ‘चकरी और गुरुदासपुर चौकी के पास सात आतंकी कैप्टन और सुबेदार रैंक के आर्मी यूनिफॉर्म हासिल करने में सफल हो गए हैं. यह आशंका है कि घुसपैठ के बाद आतंकी इन यूनिफॉर्म को पहनकर घूम रहे हैं.’

दिल्ली एयरपोर्ट और मेट्रो में हाई अलर्ट : सेना की वर्दी में घूम रहे सात आतंकी

 यह जानकारी के मिलने के तत्काल बाद पंजाब में चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों और दिल्ली एयरपोर्ट तथा मेट्रो स्टेशनों में लगे सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार सीआईएसएफ के एक अध‍िकारी ने बताया, ‘गणतंत्र दिवस को देखते हुए पहले से ही एयरपोर्ट पर उच्च स्तर की सुरक्षा है और दो अतिरिक्त सुरक्षा लेयर बनाए गए हैं. इसी तरह मेट्रो की सुरक्षा में एक और लेयर तैनात कर दिया गया है. मेट्रो में पहली सुरक्षा लेयर लाइन में लगे लोगों के पास और उसके बाद मेटल डिटेक्टर के पास एक लेयर तैनात है.’

बिहार पुलिस का कहना, कानपुर रेल हादसे में ISI और दाऊद का हाथ

हालांकि लोगों को इससे थोड़ी दिक्कत हो रही है, क्योंकि सीआईएसएफ के जवान अक्सर दो जगह सामान की जांच कर रहे हैं. एक यात्री ने बताया, ‘कई जगह सीआईएसएफ के लोग महिलाओं से उनकी ज्वैलरी भी निकलवा ले रहे हैं. कई यात्रियों से एंट्री गेट पर सामान जांच करवाने को कहा जा रहा है.’

इसी तरह एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद कर दी गई है. सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह ने कहा कि हमने एयरपोर्ट आने वाली सड़क की सुरक्षा बढ़ाई है और ब्रेकर्स लगाए हैं ताकि गाड़ियों की रफ्तार कम हो सके. हमने विमान कंपनियों से भी कहा है कि विमान में यात्रियों के घुसने से पहले एक चेकिंग पॉइंट शुरू किया जाए. इसके अलावा कई बार सुरक्षा जांच होने से यात्रियों से कहा गया है कि वह काफी पहले एयरपोर्ट पहुंचे, क्योंकि कतारें लंबी हो सकती हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com