तेहरान। तेहरान में एक 15 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग को बुझाने की कोशिश के दौरान यह धराशायी हो गई। इस भयानक हादसे में अब तक 30 दमकल कर्मियों के मारे जाने की खबर है वहीं कई अन्य के अब भी मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है।
राज्य के टी.वी. चैनल्स के अनुसार राजधानी की सबसे पुरानी बहुमंजिला इमारतों में शुमार इस 15 माले की बिल्डिंग में लगी भीषण आग के बाद मौके पर 100 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां और 200 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे थे।
इस दौरान अचानक यह इमारत भरभरा कर गिर गई। हादसे में 30 दमकल कर्मियों की मौत हो गई है वहीं 38 घायल बताए जा रहे हैं। यह इमारत 1960 में बनी थी जिसमें शॉपिंग सेंटर्स के अलावा अन्य दुकानें थीं। इमारत गिरने के बाद वहां कोहराम मच गया और मौके पर मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य में मदद करना शुरू किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal