नई दिल्ली । जहां एक तरफ पूरा देश गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटा तो वहीं वहीं बुधवार को प्रदेश के कई शहरों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के 11 एजेंट गिरफ्तार किए गए हैं।
ये एजेंट नोएडा, सीतापुर, हरदोई और लखनऊ से गिरफ्तार हुए हैं। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी एजेंट भारतीय अफसर बनकर खुफिया जानकारियां लिक कर रहे थे। यूपी ATS के मुताबिक ये लोग किसी बड़ी साजिश की तैयारिया कर रहे थे।
गौरतलब है IB एजेंसी के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर देश में बड़े हमले करने की शाजिशें रची जा रही है। जिसके बाद पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।