सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) की रैंक पर कुल 79 रिक्तियां निकाली हैं। इनमें 13 पद बैकलॉग और 10 पद विभागीय उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। इन पदों के लिए पुरुष और महिला, दोनों उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक से अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2017 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर), कुल पद : 79
योग्यता
– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो।
– शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
– कंप्यूटर पर हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग में अच्छी गति हो।
आयु सीमा (28 फरवरी 2017 को)
– न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
– अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल और ओबीसी आवेदकों को तीन साल की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।
न्यूनतम शारीरिक मापदंड
– कद (पुरुष) : 165 सेंटीमीटर। एसटी आवेदकों के लिए 162.5 सेंटीमीटर।
– सीना (सिर्फ पुरुष) : 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर। एसटी आवेदकों के लिए बिना फुलाए 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेंटीमीटर।
– कद (महिला) : 155 सेंटीमीटर। एसटी महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानदंड परीक्षा (पीएसटी), लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा का प्रारूप
– लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस, जनरल स्टडीज/ एलिमेंट्री साइंस, जनरल इंग्लिश या हिंदी और अर्थमेटिक पर आधारित होंगे। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
– परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लिया जाएगा। इस टेस्ट में शॉर्टहैंड और कंप्यूटर टाइपिंग का टेस्ट होगा।
– इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।
आवेदन शुल्क
– 100 रुपये। इसका भुगतान इंडियन पोस्टल ऑर्डर (आईपीओ) से करना होगा।
– एससी, एसटी और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।
पोस्टल ऑर्डर इनके पक्ष में बनवाएं (राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के अनुसार)
दिल्ली : आईपीओ ‘पीएओ सीआईएसएफ, नई दिल्ली’ के पक्ष में जीपीओ, नई दिल्ली में देय होना चाहिए।
बिहार : आईपीओ ‘असिस्टेंट कमांडेंट (डीडीओ), सीआईएसएफ, ईस्ट जोन, पटना’ के पक्ष में जीपीओ, पटना में देय होना चाहिए।
आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख
28 फरवरी 2017
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : ([http://www.cisf.gov.in)]www.cisf.gov.in)) पर लॉगइन करें
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal